Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, July 28, 2021

69000 भर्ती के अंतर्गत अब तक शिक्षकों को स्कूल का आवंटन नहीं

 बलरामपुर:- 

शासन के निर्देश पर 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत जिले में 73 अभ्यर्थियों को सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति के लिए पत्र दो दिन पूर्व दिया गया। इन सभी को अभी स्कूल आवंटन न होने के कारण बेसिक शिक्षा कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करा दिया गया है। जब तक शासन का आदेश स्कूल आवंटन के लिए नहीं आता है, तब तक सभी नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को बेसिक शिक्षा कार्यालय में हाजिरी देनी होगी।

69000 भर्ती के अंतर्गत अब तक शिक्षकों को स्कूल का आवंटन नहीं


इसके लिए विभाग में वरिष्ठ पटल सहायक रक्षाराम के पास सभी अध्यापकों को स्कूल निर्धारित अवधि में विभाग में रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने होंगे। स्कूल आवंटन की सूचना आते ही विभाग ऑनलाइन सभी नवनियुक्त अध्यापकों को स्कूल में कार्यभार ग्रहण करा देगा। इस संबंध में बेसिक शिक्षाधिकारी डा. रामचंद्र ने कहा कि जिन नवनियुक्त अध्यापकों को सहायक अध्यापक पद पर तैनाती दी गई है, वह सभी निर्धारित समय पर बेसिक शिक्षा कार्यालय में अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज कराएं। अनुपस्थित होने पर संबंधित अध्यापक जिम्मेदार होंगे।

69000 भर्ती के अंतर्गत अब तक शिक्षकों को स्कूल का आवंटन नहीं Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link