झांसी। बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एडी बेसिक को दिया। इसमें कहा गया कि एनपीएस धारक शिक्षकों के वेतन से होने वाली मासिक कटौती व राज्यांश धनराशि का नियत समय में हस्तांतरण न होने से शिक्षकों को आर्थिक नुकसान हो रहा है ।
जिलाध्यक्ष रसकेंद्र गौतम और महामंत्री महेश साहू के नेतृत्व में दिए। ज्ञापन में बताया गया कि संविधान के अनुसार पेंशन कर्मचारियों का हक है। इससे उसे वंचित नहीं किया जा सकता है। वहीं, कर्मचारियों की राय के बिना नेशनल पेंशन योजना के तहत उनके वेतन से कटौती की जा रही है। लेकिन वेतन कटौती तथा सरकार की तरफ से मिलने वाला राज्यांश शिक्षक व कर्मचारियों के प्रान खाते में समय से हस्तांतरित नहीं होते। इससे शिक्षकों को काफी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। शिक्षकों ने समस्या का जल्द निदान कराने की मांग की है ।

