Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, July 16, 2021

कंपोजिट विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सीखेंगे नेतृत्व क्षमता

 स्टीट्यूट आफ एडवांस स्टडी इन एजूकेशन (IASE) ने महसूस किया है कि कुछ विषमताओं के कारण उत्तर प्रदेश के कंपोजिट विद्यालयों के संचालन में कठिनाई आ रही है। प्रदेश में 23,733 कंपोजिट विद्यालयों में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर की कक्षाएं एक ही परिसर में संचालित हो रही हैं। आइएएसई इन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के लिए

कंपोजिट विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सीखेंगे नेतृत्व क्षमता


आनलाइन नेतृत्व क्षमता संवर्द्धन प्रशिक्षण आयोजित करने की योजना तैयार कर रहा है। इसमें विद्यालय की कार्य संबंधी चुनौतियों का समाधान कर उसे प्रगति की ओर ले जाने की सीख दी जाएगी। आइएएसई के अपर शिक्षा निदेशक ने प्रदेश के सभी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे पत्र में कहा है कि प्रथम चरण में इन विद्यालयों से संबंधित और प्रधानाध्यापकों से संबंधित जानकारी जुटाने के लिए एक सर्वेक्षण किया जा रह है। सर्वेक्षण पांच खंड में है, जो हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में है। कंपोजिट विद्यालयों के प्रधाना ध्यापकों को सर्वेक्षण के सभी प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य है।

कंपोजिट विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सीखेंगे नेतृत्व क्षमता Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link