प्रयागराज : अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों के स्थानांतरण की आनलाइन प्रक्रिया चल रही है। इसमें तमाम तरह की विसंगतियां हैं। माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अपर शिक्षा
निदेशक माध्यमिक को ज्ञापन देकर विसंगतियां दूर करने की मांग की गई है। संघ के संरक्षक डा. हरिप्रकाश यादव का कहना है कि अधिकारियों ने आनन-फानन स्थानांतरण का कार्यक्रम जारी कर दिया। कमियों को दूर करने का कोई प्रयास नहीं हुआ। सीएम को भी ट्वीट किया।

