Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, July 12, 2021

CTET : सीटीईटी के लिए 20 जुलाई से शुरू हो सकता है ऑनलाइन आवेदन

 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जुलाई तक शुरू हो सकता है। सीबीएसई की वेबसाइट पर जल्द ही इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थी सीबीएसई की वेबसाइट द्धह्लह्लश्चह्यऱ्//ष्ह्लद्गह्ल.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। कोरोना के कारण सीबीएसई की ओर से साल में दो बार होने वाली सीटीईटी 2020 में एक बार ही कराई जा सकी थी। 

CTET : सीटीईटी के लिए 20 जुलाई से शुरू हो सकता है ऑनलाइन आवेदन


एनसीटीई की ओर से सीटीईटी और टीईटी आजीवन मान्य किए जाने के बाद इस बार सीटीईटी में आवेदकों की संख्या कम हो सकती है। पहले सीटीईटी, टीईटी मात्र सात वर्ष के लिए ही वैध थी, ऐसे में परीक्षार्थी हर वर्ष परीक्षा में शामिल होते थे। सीबीएसई एवं राज्य सरकार के अधीन संचालित विद्यालयों में पढ़ाने के लिए सीटीईटी पास होना जरूरी है। राज्य सरकार के अधीन संचालित विद्यालयों के लिए राज्यों की ओर से होने वाली शिक्ष्रक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास होने पर भी शिक्षक बन सकते हैं।


शैक्ष्रिक योग्यता

सीटीईटी का आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को सीनियर सेकेंडरी अथवा स्नातक परीक्षा 50 फीसदी अंक के साथ पास होने और शिक्षक प्रशिक्षण (बीएड, डीएलएड, बीटीसी आदि) में दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स पूरा किया होना चाहिए।


सीटीईटी का प्रश्नपत्र एवं पाठ्यक्रम

प्रथम प्रश्नपत्र: बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के 30 प्रश्न, भाषा-1 (अनिवार्य)- 30 प्रश्न, भाषा-2 (अनिवार्य)- 30 प्रश्न, गणित-30 प्रश्न, पर्यावरण अध्ययन से 30 प्रश्न पूछे जाएंगे।

द्वितीय प्रश्नपत्र: बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र- 30 प्रश्न, भाषा-1 (अनिवार्य) 30 प्रश्न, भाषा-2 (अनिवार्य) 30 प्रश्न, गणित, विज्ञान या सामाजिक विज्ञान- 60 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे।

CTET : सीटीईटी के लिए 20 जुलाई से शुरू हो सकता है ऑनलाइन आवेदन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link