UP Weather Update: यूपी के इन जिलों में 28 जुलाई यानी आज भारी बारिश, रेड अलर्ट जारी। जिलों के नाम देखें
लखनऊ: UP Weather अपडेट लखनऊ व आसपास के जिलों में एक बार फिर बारिश की बूंदों ने लोगों को भिगो दिया है। रविवार के बाद सोमवार को केवल हल्की बूंदा बांदी हुई, जिससे उमस बरकरार रही। मंगलवार को भी दिन में तेज धूप से लोग बेहाल भी गए।
कुछ बादल रहे, लेकिन उमस कम नहीं हुई। दोपहर में मौसम ने अचानक रूख बदला और काफी देर तेज बारिश हो रही है। लखनऊ का अधिकतम तापमान 32 तो न्यूनतम 26 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। मौसम विभाग ने 29 जुलाई तक प्रदेश के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र ने बताया कि इसमें नुकसान की अनुमान नहीं है। 27 जुलाई से 29 तक रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन सभी जिलों में सर्तकता बरतने रहने की सलाह दी गई है।
28 जुलाई को को इन जिलों में बारिश की संभावना- चित्रकूट, बांदा, प्रयागराज, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, फतेहपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, जौनपुर, संत रविदास नगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, महराजगंज, बस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, फर्रुखाबाद, हरदोई, कानपुर, कन्नौज, लखनऊ, उन्नाव, अमेठी, रायबरेली, मेरठ, बागपत, मैनपुरी, फिरोजाबाद, औरेया, इटावा शाहजहांपुर, महोबा व हमीरपुर में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है।
इन जिलों में रेड अलर्ट- श्री वस्ती, गोंडा, लखीमपुर खीरी, बहराइच, बाराबंकी, सीतापुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बरेली, और रामपुर के इलाके में आॅरेज अलर्ट जारी करते हुए जोखिम से बचने को तैयार रहने को कहा गया है।

