उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने प्रवक्ता राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज प्रारंभिक परीक्षा-2021 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। परीक्षा 26 सितंबर (रविवार) को एक सत्र में सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक होगी। इसमें 42 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को शामिल होना है। परीक्षा के लिए प्रयागराज और लखनऊ में केंद्र बनाए गए हैं। प्रवक्ता के पदों पर भर्ती के लिए पहली बार लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।
प्रवक्ता के पदों पर अब तक इंटरव्यू के माध्यम से सीधी भर्ती होती थी, लेकिन लेकिन शासन की ओर से अराजपत्रित पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू समापन नियमावली लागू किए जाने के बाद अब प्रवक्ता पद पर भर्ती के लिए प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा होगी। प्रारंभिक परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों की मुख्य परीक्षा होगी और मुख्य परीक्षा के आधार पर ही अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयनित घोषित किया जाएगा।
चार विषयों गणित, जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान में प्रवक्ता के 124 पदों पर भर्ती के लिए तकरीबन 42914 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। प्रयागराज के केंद्रों में रसायन विज्ञान एवं गणित और लखनऊ के केंद्रों में भौतिक विज्ञान एवं जीव विज्ञान विषय के अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा देंगे।
सर्वाधिक 35 पद गणित विषय में है। वहीं, जीव विज्ञान में 33, भौतिक विज्ञान में 30 और रसायन विज्ञान में प्रवक्ता के 26 पद हैं। प्रवक्ता के कुल 124 पदों में 50 पद अनारक्षित, 12 पद ईडब्ल्यूएस, 34 पद अन्य पिछड़ा वर्ग, 26 पद अनुसूचित जाति और दो पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र के अनुसार अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जन्म तिथि के आधार पर प्रवेश पत्र और अनुदेशक डाउनलोड कर प्रवेश पत्र पर अंकित परीक्षा केंद्र पर नियम तिथि एवं परीक्षा केंद्र पर दो फोटो एवं आईडी प्रूफ की मूल प्रति के साथ उपस्थित हों।

