Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, September 11, 2021

जीजीआईसी कटरा की प्रभारी प्रधानाचार्य निलंबित, प्राइवेट फार्म निर्धारित मूल्य 206 रुपये के बजाय एक हजार में देने का लगा था आरोप

 प्रयागराज। माध्यमिक शिक्षा परिषद्‌ के (यूपी बोर्ड 2022 प्राइवेट) फार्म वितरण में बसूली के आरोप में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कटरा की प्रभारी प्रधानाचार्य ज्योत्सना सिंह को निलंबित कर दिया गया है। अभ्यर्थियों का आरोप था कि

जीजीआईसी कटरा में 206 रुपये का फार्म एक हजार रुपये लेकर वितरित किया जा रहा है। इसको लेकर हंगामा हुआ। मामले की जानकारी अफसरों तक पहुंची तो मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक ने जांच के आदेश दिए थे। कार्यालय मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक की वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी ने जांच में यह पाया कि छह सितंबर को 95 अभ्यर्थियों से 206 रुपये के बदले एक हजार रुपये में फार्म दिए गए थे।

 


अभ्यर्थियों को इसकी रसीद भी नहीं दी गई थी। जांच में नौ अभ्यर्थी मौके पर मिले। उनके द्वारा इसकी लिखित पुष्टि की गई। इतना ही नहीं शुक्रवार को जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय राजकीय बालिका इंटर कटरा का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। जिसमें उपरोक्त शिकायत सही पाए जाने पर प्रधानाचार्या से पूछताछ करने पर उनके पति ने अभद्र शब्दों का प्रयोग किया। शिक्षा निदेशक माध्यमिक विनय कुमार पांडेय द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि प्रारंभिक जांच में 206 रुपये का फार्म के बदले एक हजार रुपये वसूलने, फार्म जमा करने पर छात्रों को परेशान करने और विभागीय अफसरों से अभद्रता के आरोप में दोषी पाए जाने पर जीजीआईसी कटरा की प्रभारी प्रधानाचार्य को निलंबित किया गया है। मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. दिव्यकांत शुक्ला का कहना है कि विभाग में भ्रष्टाचार किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिसके खिलाफ भी ऐसी शिकायत मिलेगी, कार्रवाई होगी।

जीजीआईसी कटरा की प्रभारी प्रधानाचार्य निलंबित, प्राइवेट फार्म निर्धारित मूल्य 206 रुपये के बजाय एक हजार में देने का लगा था आरोप Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link