वाराणसी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ 14 सितंबर को पुरानी पेंशन योजना की बहाली सहित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करेगा। इसके लिए शुक्रवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह को ज्ञापन सौंपा। संघ के अध्यक्ष सनत कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षकों हित को लेकर सभी विकास खंडों के ब्लाक संसाधन केंद्र (बीआरसी ) पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान आकलन परीक्षा स्थगित रहेगी जो 14 सितंबर को होने वाली थी। ज्ञापन सौंपने वालों में ज्योतिभूषण त्रिपाठी, विरेंद्र, राजेश, शैलेंद्र, अनूप, पारथेश्वर, अमरजीत आदि शामिल थे।

