Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, September 11, 2021

बस की टक्कर से बेसिक शिक्षक समेत दो की मौत

 हरदोई: कोतवाली क्षेत्र के कटरा-बिल्हौर हाईवे पर प्राइवेट बस की टक्कर से बाइक सवार एक शिक्षक समेत दो लोगों की मौत हो गई है। देर शाम तक दूसरे युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं शिक्षक के मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।



हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के कटरा-बिल्हौर हाईवे पर सतौथा मोड़ के निकट एक बाइक पर सवार हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के इसेपुर गांव निवासी सहायक अध्यापक सतीश चंद्र शाहाबाद ब्लॉक के नौशहरा संविलियन विद्यालय में तैनात थे। शुक्रवार को स्कूल से वापस आते समय एक निजी बस की टक्कर से बाइक सवार अध्यापक, उसके साथ एक अन्य साथी की मौके पर ही मौत हो गई है। बाइक सवार अध्यापक के दूसरे साथी की पहचान नहीं हो सकी। मृतक अध्यापक के एक पुत्र व तीन पुत्रियां हैं।


प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। जिसमें दूसरे युवक की पहचान की जा रही है। दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बस की टक्कर से बेसिक शिक्षक समेत दो की मौत Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link