अलीगढ़। बेसिक शिक्षा विभाग के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नरवारी टप्पल के शिक्षक जगदीश प्रसाद पर विभाग ने करीब 95 लाख रुपये की रिकवरी निकाली है। शिक्षक ने जमा राशि से ज्यादा राशि प्रोविडंट फंड (पीएफ) से निकाल ली थी।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय नरवारी टप्पल के शिक्षक जगदीश प्रसाद 31 मार्च 2020 को सेवानिवृत्त हुए थे। लॉकडाउन के चलते वह पीएफ के लिए आवेदन नहीं कर सके। लॉकडाउन हटने के बाद जगदीश ने पीएफ से राशि निकालने के लिए आवेदन किया, लेकिन विभाग ने उन्हें भुगतान करने से मनाकर दिया क्योंकि वह अपने पीएफ पर 34 लाख 34 हजार 771 रुपये का ऋण ले रखा है। इसकी जानकारी उन्होंने विभाग को दी कि अपने सेवाकाल में कोई ऋण नहीं लिया। प्रकरण संदिग्ध होने के चलते विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी अनिल यादव ने ज्येष्ठ लेखाधिकारी डॉ. अश्विनी कुमार पांडेय व लेखाकार नितिन जैन को प्रकरण की जांच की जिम्मेदारी सौंपी जांच में पाया गया कि यह प्रकरण वर्ष 2002 से 2013 के बीच का है। इसमें 2007 से 2012 तक के आवेदन आदि के अभिलेख गायब हैं। जांच में पाया गया है कि जगदीश प्रसाद के खाते में 34 लाख 34 हजार 771 रुपये की राशि भेजी गई और निकाली भी गई है। इसमें लिपिक सुनील कुमार व देवेंद्र कुमार की लापरवाही उजागर होने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया। इसके बाद यह जांच वरिष्ठ कोषाधिकारी व सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपी गई। बीएसए सतेंद्र कुमार ने बताया कि शिक्षक जगदीश प्रसाद पर करीब 95 लाख रुपये की रिकवरी निकली है, क्योंकि उसने जमा राशि से कई गुना राशि अलग-अलग बैंक खातों से निकाली है। इसलिए उस पर यह रिकवरी निकलती है।

