Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, September 14, 2021

सात खंड शिक्षाधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल

 संसू, गोंहा : डीएम मार्कडेण्य शाही के आदेश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय मोहन वन ने सात खंड शिक्षाधिकारियों (बीईओ) के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। बीईओ को आवंटित ब्लाक में कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है। यूपीटेटन्यूज़डॉटकोडॉटइन से लिया गया बीएसए ने बताया कि कर्नलगंज में तैनात बीईओ आरपी सिंह को कटरा बाजार, विभा सचान को पंडरी कृपाल से इटियाथोक, दिनेश कुमार मौर्य को परसपुर से रुपईडीह, अनिल झा को कटरा बाजार से पंडरीकृपाल, विशाल यादव को इटियाथोक से मनकापुर, फिजा मिर्जा को रुपईडीह से परसपुर व सत्यप्रकाश को मनकापुर से मुजेहना भेजा गया है।



वही जौनपुर से आईं बीईओ सीमा पांडेय को कर्नलगंज व रियाज अहमद को हलधरमऊ ब्लॉक आवंटित किया गया है। बीएसए के अनुसार यह फेरबदल विभागीय अवश्यकतओं को देखते हुए किया है।

सात खंड शिक्षाधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link