Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, September 14, 2021

आंगनबाड़ी भर्ती घोटाले में तत्कालीन सीडीओ सहित 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 कासगंज। जिले में नौ साल पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मनमाने तरीके से की गई नियुक्तियों के मामले में तत्कालीन सीडीओ और डीपीओ सहित 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आगरा के सतर्कता अधिष्ठान थाने में दर्ज मुकदमे में भ्रष्टाचार, आस और षड्यंत्र रचने के आरोप लगाए गए हैं। वर्ष 2012 में कासगंज जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की गई थी। आवेदक कमला देवी सहित अन्य ने शासन से नियुक्ति में भ्रष्टाचार की शिकायत की थी। इस पर वर्ष 2014 में शासन ने सतर्कता अनुभाग 3 के गोपनीय कार्यालय से जांच कराई गई। यह जांच सतर्कता अधिष्ठान आगरा को आवंटित की गई। जांच में आरोप प्रथम दृष्टया सही पाने पर तत्कालीन सीडीओ चंद्रशेखर सिंह, तत्कालीनजिला कार्यक्रम अधिकारी शैलजा चौहान, तत्कालीन बाल विकास परियोजना अधिकारी जया श्रीवास्तव, मकुंतला आदि के खिलाफ 19 अगस्त को मुकदमा दर्ज किया गया। संबाद



आंगनबाड़ी भर्ती घोटाले में तत्कालीन सीडीओ सहित 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link