लखनऊ। तदर्थ प्रधानाचार्य विनियमितीकरण संघर्ष समिति ने बुधवार को अपनी मांगों को लेकर कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक को ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को संबोधित ज्ञापन में समिति ने प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत तदर्थ प्रधानाचार्यों के विनियमितीकरण की मांग को जायज ठहराया है। समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि उन्हें प्रधानाचार्य पद के वेतन सहित अन्य लाभ जिला विद्यालय निरीक्षक के अनुमोदन के उपरांत कार्यभार ग्रहण की तिथि से प्राप्त हो रहे हैं। लेकिन उनके ऊपर हमेशा चयन बोर्ड से चयनित अभ्यर्थी के आने का दबाव रहता है। प्रतिनिधि मंडल में अजीत कुमार सिंह, अवधेश कुमार मिश्रा, डॉ. आरके सिंह समेत कई मौजूद रहे।
उधर, तदर्थ प्रधानाचार्य वेलफेयर एसोसिएशन ने राजस्व राज्यमंत्री छत्रपाल गंगवार को ज्ञापन देकर तदर्थ प्रधानाचार्यो को नियमित कराने की मांग की। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि तदर्थ प्रधानाचार्यों को नियमित करने का लंबे अरसे से लंबित है। सरकार को जल्द सभी तदर्थ प्रधानाचार्यों को नियमित करना चाहिए। ब्यूरो