झांसी। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई ने बेसिक शिक्षा मंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। इसमें मांग की गई, कि परिषदीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं की डाटा फीडिंग का कार्य शिक्षकों से नहीं कराया जाए। जिलाध्यक्ष संजीव तिवारी व महामंत्री नितिन चौरसिया के नेतृत्व में शिक्षकों ने दिए ज्ञापन में बताया कि सभी ब्लाक संसाधन केंद्र खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर तैनात है। डीबीटी एप पर फीडिंग का कार्य इनसे कराया जाए और शिक्षकों से फीडिंग का कार्य न कराया जाए। इस अवसर पर संजीव रावत, सुदामा प्रसाद, राहुल त्यागी, सुभाष त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। ब्यूरो