रोजगार के मुद्दे पर छात्रों ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर बेरोजगार दिवस मनाकर अपना विरोध दर्ज कराया। किसी ने ठेले पर समोसे बेचे तो किसी ने एक दिन के लिए पंचर की दुकान खोल ली। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ भवन के सामने एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं से पुलिस की तीखी नोकझोंक हुई। वहीं, ठेले पर समोसे बेचने निकले पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष अदील हमजा को पुलिस ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के बाहर रोक लिया और समोसे उठाकर फेंक दिए।
अदील के साथ ठेले पर समोसे बेचकर सांकेतिक विरोध दर्ज करा रहे अखिलेश गुप्ता, अंकुश, मसूद, अभिषेक राहुल ने कहा कि देश के पढ़े-लिखे युवा प्रधानमंत्री से उनके जन्मदिन पर रोजगार मांगते हैं। युवा समोसे बेचने के लिए विश्वविद्यालय में दाखिला नहीं लेते हैं। युवा अपने हक की लड़ाई निरंतर लड़ते रहेंगे। वहीं, सीएमपी छात्र परिषद के पूर्व अध्यक्ष करन सिंह पटेल, बृजेंद्र शुक्ला, सदानंद तिवारी, मनराज आदि ने थाली बचाकर अपना विरोध दर्ज कराया। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बूट पॉलिश, पंचर और चाय की दुकान लगाकर सांकेतिक रूप से विरोध दर्ज कराया।

