Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, September 20, 2021

शिक्षा विभाग की आन लाइन बाल चौपाल

ज्ञानपुर । मिशन शिक्षण संवाद द्वारा अपर शिक्षा निदेशक ललिता प्रदीप के मार्गदर्शन में बाल चौपाल कार्यक्रम का आगाज़ हुआ। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बच्चो की बातों को महत्व दिया तभी शिक्षा नीति में दो अलग कोर्स के विषयों को एक साथ पढने का उद्देश्य रखा गया। उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी भाषा की आपस में तुलना न करे बल्कि जो जितनी अधिक भाषा सीखता है वो उतना ही समृद्ध होता है शिक्षकों को तो हम सब हमेशा ही सुनते हैं आज बारी थी बच्चों को सुनने की । 
शिक्षा विभाग की आन लाइन बाल चौपाल



बच्चों को सुनने के लिये ऑनलाइन बाल चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ललिता प्रदीप जी रहीं। कार्यक्रम में कक्षा चार से दश तक के बच्चों ने . प्रतिभाग किया। बच्चों ने हिन्दी दिवस और शिक्षक दिवस टॉपिक पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन जौनपुर से कृषधा सिंह ने बड़े ही सुंदर अंदाज में किया। बच्चों के इस कार्यक्रम में हिन्दी दिवस की परिचर्चा मे भूमिका दिव्यांशी भारद्वाज शुचि आराध्या माहेश्वरी आयुष तथा शिक्षक दिवस पर सिद्धान्त कुमार पाल वेदांश बरनवाल प्रांजल पटेल कार्तिक सोनी ने प्रतिभाग किया । परिचर्चा मे बच्चो को सुनकर सभी चकित थे। सभी बच्चों ने अद्भुत प्रदर्शन किया। सभी जुड़े हुए दर्शक उनकी प्रशंसा करते नहीं थक रहे थे

शिक्षा विभाग की आन लाइन बाल चौपाल Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link