ज्ञानपुर। डीघ ब्लॉक के केदारपुर गांव स्थित प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय में हुए अतिक्रमण के मामले में जिला प्रशासन की सख्ती के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने इसकी जांच शुरू कर दी है। केदारपुर निवासी शंभूनाथ तिवारी, काशीनाथ, कृपाशंकर, विजय यादव, जोखन गुप्ता, महेंद्र सिंह, राजप्रताप सिंह ने बताया कि चार सितंबर को तहसील दिवस और नौ सितंबर को कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन करते हुए शपथपत्र डीएम आर्यका अखौरी को सौंपा गया था। आरोप लगाया था कि कूटरचित ढंग से लाखों रुपये का बंटरबांट कर लिया गया। विद्यालय परिसर को तबेला बनाकर पशुओं को बांधकर कक्ष में उपली और भूसा रखते हैं। बीएसए बीएन सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर जांच की जिम्मेदारी मिली है। सोमवार को बीईओ डीघ फराह रईश ने शिक्षकों से पूछताछ शुरू कर दिया है। तीन दिन में जांच पूरी कर रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंप दी जाएगी। संवाद

