उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की 58,189 ग्राम सभाओं में पंचायत स्तर में होने वाली होने वाली पंचायत सहायक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर (Panchayat Sahayak) भर्ती की चयन प्रक्रिया लगातार जारी थी। इन पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को 17 सितंबर तक नियुक्ति दी जानी थी जिसकी आज के अंतिम तारीख है।
जानकारी के मुताबिक, चयन प्रक्रिया के अंतर्गत शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों की नियुक्ति की तारीख 4 सितंबर से 17 सितंबर तक निर्धारित की गई थी। इस डेडलाइन के अंदर भर्ती प्रक्रिया के लिए गठित कमेटियों को अपना कार्य पूरा कर मेरिट सूची व वरीयता क्रम में अव्वल रहे उम्मीदवारों को सिलेक्शन दिया जाना था। लेकिन खबर लिखे जाने तक पंचायती राज विभाग उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट में जारी किए गए आंकड़ों के हिसाब से करीबन 58 हजार ग्राम पंचयतों में से अभी तक महज 27 प्रतिशत उम्मीदवारों के सिलेक्शन का काम पूरा हो पाया है।

