Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, September 17, 2021

Primary ka master-कोरोना संक्रमण काल में बढ़ा सरकारी स्कूल का क्रेज, आठवीं कक्षा तक 1.80 लाख बच्चों ने लिया प्रवेश

 ज्ञानपुरा। कोना काल में सरकारों स्कूलों का क्रेज बढ़ गया है। न तो जागरूकता रैलौ और न हो बुलावा टोल कहीं भेज गईं बावजूद इसके हल मे छा संख्या ने पते सभी हिकार्ड तोड़ दिए। पहली तक 1.80 लाख बच्चों ने स्कूलों में जाम लिखा लिया है। जो कि 2019 और 2020 से करो 18 हजार अधिक है। माह के अंत तक यह संख्या और भी चढ़ सकती है। जिले के 892 प्राथमिक, पूर्य माध्यमिक और कंपोजिट विधालय संचालित है। कोरोना संक्रमण के कारण गुजर डेढ़ साल से स्कूलों में'पठत-पाठन कहीं हो सका। दूसरी लहर धमने के बाद 23 अगस्त को आठवीं पूर्व माध्यमिक और एक सितंबर को प्रधमिक विधालय खोले गए। बच्चो को प्रभावित होती शिवा को देखकर चिंतित अभिभावक प्रवेश कराने में जुट गए।

 

कोरोना संक्रमण काल में बढ़ा सरकारी स्कूल का क्रेज, आठवीं कक्षा तक 1.80 लाख बच्चों ने लिया प्रवेश


स्थिति यह है कि प्रवेश सत्र के पहले पछावारे में हो छात्र संख्या एक लाख 80 हजार पहुंच चुको है। कई स्कूलों में जरूरत से अधिक बच्चो न प्रवेश ले लिया है। भदोही लॉक के पूर्व माध्यमिक विधालय खेफईपुर में 304 चच्चों के सापेष जामांकन 414 पहुंच चुका है। दो पालो में का संचालित हो रही है। कंपोजिट स्कूल ज्ञानपुर में पिछले चर्ष के नामांकन 294 के पक्ष इस सर्ष 337 बच्चे नामांकित हैं। अभोली ब्लॉक के कन्या पूर्व माध्यमिक विध्यालल दातूपुर 'परिचमपटटी, आग्रजी माष्यम स्कूल चककलूटी सहित कई विधालय ऐसे हैं जहां अधिक संठषा में बच्चो जै प्रवेश लिया। जिला समन्वयक साथरता कल्पनाथ मिश्र ने बताया कि वष 2019 में छात्र संख्या एक लाख 55और 2020 में एक लाख 62 हजार थी जबकि 2021 में अब तक एक लाख 80 हजार के करीब पहुंच रह है। माह के अंत तक यह संख्या और भी बढ़ सकतो है।

Primary ka master-कोरोना संक्रमण काल में बढ़ा सरकारी स्कूल का क्रेज, आठवीं कक्षा तक 1.80 लाख बच्चों ने लिया प्रवेश Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link