Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, September 20, 2021

Primary ka master :- पढ़ाई के लिए डांटा तो पिता को मारी गोली

 लखनऊ। दसवीं के छात्र को पढ़ाई के लिए डांटना उसके पिता को महंगा पड़ गया। अमन ने गुस्से में पिता अखिलेश यादव की लाइसेंसी डबल बैरल बंदूक से उन्हीं को गोली मार दी। घटना चिनहट के मटियारी गांव में रविवार सुबह साढ़े सात बजे हुई। अखिलेश ट्रॉमा सेंटर में भर्ती हैं। हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर पुलिस छात्र को तलाश रही है।



एडीसीपी पूर्वी एसएम कासिम आब्दी के मुताबिक, अखिलेश एक निजी सुरक्षा कंपनी में गार्ड हैं। परिवारीजनों के मुताबिक, अखिलेश मॉर्निंग वॉक कर घर पहुंचे तो देखा कि अमन (19), कादिर कबाड़ी की दुकान पर बैठा था। फटकार लगाने पर अमन नाराज होकर घर गया और पिता की लाइसेंसी बंदूक लेकर बाहर निकलकर अखिलेश पर फायर झोंक दिया। जांघ में गोली लगने से वह खून से लथपथ होकर गिर गए। वहीं, गोली की आवाज सुनकर परिवारीजन व अन्य पड़ोसी बाहर निकले तो अखिलेश को जख्मी देखा। तब तक अमन भाग चुका था। अखिलेश को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से ट्रॉमा रेफर कर दिया गया। एडीसीपी के मुताबिक, अखिलेश की हालत खतरे से बाहर है। वहीं, परिवारीजनों ने बताया कि अमन पढ़ाई में लापरवाही करता था।

Primary ka master :- पढ़ाई के लिए डांटा तो पिता को मारी गोली Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link