Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, September 20, 2021

Primary ka master-शिक्षक वही जो जिज्ञासा पैदा करे

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने शिक्षक दिवस पखवाड़ा के तहत रविवार को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर 75 शिक्षकों का सम्मान हुआ। मुख्य अतिथि संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी रहे।

शिक्षक वही जो जिज्ञासा पैदा करे


सोयेपुर लमही स्थित घनश्याम सिंह डिग्री कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रज्ञा प्रवाह के क्षेत्रीय संगठन मंत्री रामाशीष ने कहा कि शिक्षक वह है जो छात्र में जिज्ञासा पैदा करे मुख्य अतिथि प्रो. हरेराम त्रिपाठी ने कहा कि आदर्श शिक्षक वह है, जो छात्र में श्रवण और मनन की क्षमता उत्पन्न करे और उसे निरंतर प्रेरित करे विशिष्ट अतिथि डॉ. सुनीता पाण्डेय ने भी छात्र के निर्माण व विकास में गुरु की भूमिका व महत्व को रेखांकित किया। अध्यक्षता पूर्वाचल विवि की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने की। कार्यक्रम के दौरान 20 अवकाश प्राप्त और 55 कार्यरत अध्यापकों को सम्मानित किया गया। स्वागत नागेश्वर सिंह तथा विषय प्रवर्तन डॉ. दीनानाथ सिंह ने किया। संचालन डॉ. जगदीश सिंह दीक्षित व धन्यवाद प्रो. प्रेम नारायण सिंह ने दिया। कार्यक्रम में प्राथमिक संवर्ग के अमिताभ मिश्र व अन्य अध्यापक गण, डॉ. ओपी चौधरी, डॉ. रमेश धर द्विवेदी, अंजू सिंह, रश्मि सिंह, डॉ. पंकज सिंह आदि लोग रहे।

Primary ka master-शिक्षक वही जो जिज्ञासा पैदा करे Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link