कानपुर देहात अकबरपुर स्थित बीएसए दफ्तर में बीईओ मुख्यालय का नया पद शासन ने सृजित किया है। पहले बीईओ की तैनाती भी कर दी गई है। वह बीएसए दफ्तर में बैठकर शिक्षकों व जनता की समस्याएं सुनेंगे। साथ ही बीएसए की गैर मौजूदगी में दफ्तर के प्रभारी का दायित्व संभालेंगे। जिले में अब खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) की संख्या 11 हो गई है।
अब दफ्तर में बीएसए के न होने पर शिक्षकों व जनता की समस्याएं सुनने का काम प्रभावित नहीं होगा। कार्यालय में बीईओ मुख्यालय समस्याएं सुनेंगे। पहले बी मुख्यालय के रूप में कानपुर से देवेंद्र सिंह पटेल को तैनात किया गया है। अभी तक बीएसए के मीटिंग में या फिर कहीं बाहर जाने पर दफ्तर में कोई समस्याएं सुनने वाला नहीं मिलता था। इससे शिक्षकों व अपनी समस्या लेकर पहुंचने वाले लोग मायूस होकर लौट जाते थे।
बीएसए को बाहर जाने पर अकबरपुर ब्लॉक के बीईओ को जिम्मेदारी देनी पड़ती थी। इससे उनके निरीक्षण का काम प्रभावित होता था। इस समस्या के बाबत बीएसए ने शासन को लिखा था। इसके बाद बीईओ मुख्यालय का पद सृजित कर दिया गया है। बीएसए सुनील दत्त ने बताया कि नया पद सृजित हुआ है। बीईओ मुख्यालय ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। अब बेसिक शिक्षा की योजनाओं व शिक्षण कार्य की बेहतर मॉनीटरिंग हो सकेगी। (संवाद)

