प्रयागराज पीसीएस-2021 और सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) / क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) 2021 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए केंद्रों का निर्धारण कर दिया गया है। प्रारंभिक परीक्षा 24 अक्तूबर को प्रदेश के 31 जिलों में 1505 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पहले ही जारी कर चुका है। पीसीएस के 538 और एसीएफ/आरएफओ के 16 पदों पर भर्ती के लिए रिकार्ड संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। परीक्षा के लिए 6, 91, 173 अभ्यर्थियों के आवेदन आए हैं। अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण इस बार केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई गई है। केंद्रों की संख्या अधिक होने के कारण इस बार ज्यादातर अभ्यर्थियों को अपने ही जिले में परीक्षा देने का मौका मिलेगा। ब्यूरो
