आजमगढ़।
मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ ने सोमवार को तीन सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए माननीय प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपते हुएं संघ के जिला अध्यक्ष महबूब आजमी ने कहा कि हमारी गंभीर व ज्वलंत समस्याओं का समाधान कर माननीय प्रधानमंत्री सबका साथ सबका विकास का नारा सफल बनाने का काम करें।
मदरसा शिक्षकों के समस्याओं का समाधान करें हमारी प्रमुख मांगे मदरसा आधुनिकीकरण एसपीएमएम के अंतर्गत संपूर्ण भारत में शिक्षकों का अप्रैल 2017-18 से अब तक का बकाया वेतन का भुगतान किया जाए, पिछले 25 वर्षों से मदरसों में धार्मिक शिक्षा के साथ आधुनिक शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षकों को नियमित का समान वेतन, समान कार्य के आधार पर दिए जाने की मांग अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार किया।
कई वर्षों से वेतन न मिलने से मदरसा आधुनिक शिक्षक अपने परिवार का पालन पोषण करने में असमर्थ हैं। उन्होंने प्रतिमाह वेतन भुगतान की नियमावली बनाकर संपूर्ण भारत के मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों को वेतन दिए जाने की मांग किया
