आजमगढ़। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षकों को 15 दिनों तक आनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसकी शुरुआत 18 अक्तूबर से होगी। 11 अक्टूबर को इसका डेमो सत्र आयोजित किया गया। अफसर उनका मार्गदर्शन करेंगे।
शिक्षा निदेशक माध्यमिक विनय कुमार पांडेय ने जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र लिखकर आनलाइन प्रशिक्षण की व्यवस्था करने का है। सोमवार को सुबह 11 से 5 बजे तक इसका डेमो सत्र चलाया गया। प्रश्नगत प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ 18 अक्तूबर को उपमुख्यमंत्री व राज्यमंत्री माध्यमिक शिक्षा करेंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक डा. वीके शर्मा ने बताया कि इसमें अपर मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अफसर नवनियुक्त सहायक अध्यापकों का मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन करेंगे। इसमें सभी नवनियुक्त अध्यापकों का प्रतिभाग करना आवश्यक है।
