बस्ती। परिषदीय विद्यालय में अंतरजनपदीय तबादला होकर आए 46 शिक्षकों के स्कूल आवंटन का इंतजार खत्म होने वाला है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने ऐसे शिक्षकों को 12 अक्तूबर तक विद्यालय आवंटन करने के निर्देश दिए हैं।
जिले में 2206 परिषदीय विद्यालय हैं। इनमें 1437 प्राथमिक 320 जूनियर और 319 कंपोजिट विद्यालय संचालित हैं। लगभग 1.80 लाख बच्चे पंजीकृत हैं। इन्हें पढ़ाने लिए शिक्षकों की कमी है, लेकिन दूसरे जिले से तबादला लेकर आए 46 शिक्षक स्कूल जाने के लिए इंतजार कर रहे थे।
दरअसल, इन शिक्षकों को स्कूल आवंटन ऑनलाइन होना था। इसकी प्रक्रिया शासन स्तर से होनी थी। विलंब के चलते यह शिक्षक नौ माह से बीएसए कार्यालय पर हस्ताक्षर करके वेतन ले रहे थे और उनकी कोई जिम्मेदारी भी तय नहीं थी। ऐसे में यह सवाल उठ रहे थे कि सरकार परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए सरकार भरपूर इंतजाम तो करती है, लेकिन बच्चों का पढ़ाने के लिए शिक्षक इंतजाम समय से नहीं हो पा रहा है।
