Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, October 12, 2021

औरैया में शिक्षकों पर मुकदमे के विरोध में किया पैदल मार्च

 बरेली। औरेया जिले में शिक्षकों पर दर्ज किए लूट के मुकदमे के विरोध में यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन ने सोमवार शाम चार बजे प्रदर्शन किया। चौकी चौराहा से कलक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकालकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट राजीव पांडेय को सौंपा।



शाम चार बजे शिक्षक सेठ दामोदार स्वरूप पार्क पर इकट्ठा हुए। यहां से कलक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा यूटा जिलाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह ने कहा कि औरेया में शिक्षक ओमजी पोरवाल, नीरज राजपूत, आलोक बाबू गुप्ता समेत आठ शिक्षकों पर फर्जी का झूठा मुकदमा लिखाया गया है औरेया के ब्लॉक बिधूना के बीईओ के रिश्तेदार आधार केंद्र चलाते हैं। पत्रों में संशोधन के नाम पर चार सौ रुपये की वसूली कर रहे थे। इसी का शिक्षकों ने विरोध किया और जिलाधिकारी से मामले में शिकायत की। इस पर बीईओ और उनके रिश्तेदार ने खुद को फंसता देख विरोध करने वाले शिक्षकों पर लूट का फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया। वारदात बीआरसी स्थल की दिखाई गई, जबकि वहां लगे सीसीटीवी में ऐसा कोई फुटेज नहीं है।


शिक्षकों ने मांग की है कि फर्जी मुकदमे वापस लिए जाएं नहीं तो शिक्षक पूरे प्रदेश में आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर सत्येंद्र  पाल सिंह, राखी गंगवार, राज कुमार सिंह, हेमंत कुमार, हरीश बाबू, सुमैला खान, अर्चना सिंह समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे।



औरैया में शिक्षकों पर मुकदमे के विरोध में किया पैदल मार्च Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link