एटा। विकास भवन सभागार में बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार बाजपेयी की अध्यक्षता में ऑपरेशन कायाकल्प की बैठक हुई। बैठक के दौरान सभी बीडीओ व एडीओ पंचायत को निर्देश दिए गए कि समय से स्कूलों में 19 पैरामीटर पर कार्य पूरे कराए जाएं।
दिव्यांग शौचालय का निर्माण समय से पूरा किया जाए। इस दौरान बीएसए संजय सिंह, डायट प्राचार्य जितेंद्र सिंह, एडीपीआरओ मनोज यादव, बीईओ धर्मराज सरोज, सुरेश परिहार, भारती शाक्य, लालबाबू द्विवेदी, एसपी सिंह, जिला समन्वयक वागीश विक्रम आदि मौजूद रहे। संवाद
