Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, October 25, 2021

यूपीटीईटी-2021 के लिए 11.64 लाख अभ्यर्थियों ने किए रजिस्ट्रेशन

 प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता



परीक्षा (यूपीटीईटी)-2021 में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 अक्तूबर निर्धारित की गई है। सोमवार रात 12 बजे तक रजिस्टेशन होंगे। रविवार को शाम तक 1164931 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करा लिया था, जिनमें से 1042092 अभ्यर्थियों ने शुल्क जमा करते हुए आवेदन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली। इनमें से 644042 अभ्यर्थियों ने प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर की दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन किए हैं। 28 नवंबर को प्रस्तावित परीक्षा के लिए 26 अक्तूबर तक आवेदन शुल्क जमा होंगे और 27 अक्तूबर तक आवेदन पूर्ण करने एवं आवेदन का प्रिंट लेने की तिथि निर्धारित है। उधर, राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयीय संस्थान (एनआईओएस) से दूरस्थ माध्यम से डीएलएड करने वाले सभी अभ्यर्थियों को भी हाईकोर्ट ने आवेदन का मौका देने का आदेश दिया है। ऐसे में एनआईओएस से डीएलएड करने वाले यूपी के तकरीबन

1.50 लाख प्रशिक्षुओं को आवेदन का मौका मिल गया है।

यूपीटीईटी-2021 के लिए 11.64 लाख अभ्यर्थियों ने किए रजिस्ट्रेशन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link