Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, October 25, 2021

एसएससी फर्जीवाड़े के सरगना की तलाश में तेलियरगंज में छापा

 प्रयागराज एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा में सेंधमारी करने वाले सॉल्वर गिरोह का सरगना तेलियरगंज निवासी युवक निकला कोचिंग चलाने वाले इस युवक ने ही बिहार के साथ ही गंगापार के सोरांव समेत अन्य इलाकों में रहने वाले युवकों को कमाई का लालच देकर परीक्षा में बतौर सॉल्वर बैठाया था। लखनऊ में दो दिन पहले पकड़े गए 13 सॉल्वरों ने पूछताछ में यह राज खोला है। फिलहाल प्रयागराज पुलिस की मदद से लखनऊ पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।



एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा के दौरान शहर के पुरामुफ्ती में 23, फाफामऊ में पांच और लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र स्थित परीक्षा केंद्र से 13 युवक दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़े गए थे। इन सभी के मूल आवेदन व प्रारंभिक परीक्षा के प्रवेश पत्र की फोटो में अंतर पाए जाने के बाद हुई जांच में इस फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ हुआ था। पूरामुफ्ती व फाफामक में पकड़े गए युवकों से पूछताछ में इस फर्जीवाड़े के मास्टरमाइंड का खुलासा नहीं हो सका था। लेकिन लखनऊ में पकड़े गए सॉल्वरों से इस खेल का खुलासा हो गया। गिरोह ने प्रयागराज के साथ-साथ लखनऊ व कानपुर में भी फर्जीवाड़ा किया था। यह बात सामने आई कि इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड प्रयागराज निवासी युवक है। शिवकुटी के तेलियरगंज में रहने वाले इस युवक ने ही मूल अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर सॉल्वरों का इंतजाम किया था। इसके संपर्क में बिहार के भी तैयारी करने वाले चार युवक थे, जिसे उसने पूरामुफ्ती स्थित अभय मेमोरियल इंस्टीट्यूट परीक्षा केंद्र पर बैठाया था।


इसके अलावा उसने गंगापार के सोरांव व आसपास के इलाकों के युवकों को रुपये का लालच देकर दूसरे की जगह परीक्षा में शामिल कराया था। यह जानकारी मिलने के बाद लखनऊ पुलिस ने प्रयागराज पुलिस से संपर्क किया जिसके बाद उसकी तलाश में तेलियरगंज समेत कई स्थानों पर छापे मारे गए, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ सका। हालांकि एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा ने ऐसे किसी मामले की जानकारी से इनकार किया 

एसएससी फर्जीवाड़े के सरगना की तलाश में तेलियरगंज में छापा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link