Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, October 25, 2021

पीसीएस में करेंट अफेयर्स के सवालों का रहा दबदबा

 प्रयागराज उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से आयोजित पीसीएस-2021 और सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) / क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ)-2021 की प्रारंभिक परीक्षा में इस बार करेंट अफेयर्स के सवाल छाए रहे। सामान्य अध्ययन के में परंपरागत सवालों से हटकर पेपर में तकरीबन सभी सेक्शन से जुड़े करेंट अफेयर्स के सवाल पूछ गए। अभ्यर्थियों को पेपर आसान एवं संतुलित लगा और उसमें नयापन भी नजर आया। प्रदेश के 31 जिलों में रविवार को हुई परीक्षा में 46.45 फीसदी परीक्षार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जबकि आधे से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।



पीसीएस के 538 और 538 एसीएफ/आरएफओ के 16 पदों पर के भर्ती होनी है। परीक्षा के लिए प्रदेश में कुल 691173 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 321063 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। अभ्यर्थियों और विशेषज्ञों के मुताबिक संघ लोक सेवा आयोग की तर्ज पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग हर साल पेपर के पैटर्न में लगातार बदलाव कर रहा है। इस बार सर्वाधिक से 35 सवाल करेंट 34 से अफेयर्स से पूछे गए। वहीं, इतिहास के 521, भूगोल के 19, राजव्यवस्था के 25, अर्थव्यवस्था के 10, पर्यावरण के 12, क विज्ञान के 20 और उत्तर प्रदेश एवं जनगणना से जुड़े 1 नौ सवाल तकरीबन नौ पूछे गए।

 अभ्यर्थियों ने बताया कि सवालों में नयापन था और कोई दोहराव नहीं था। सुबह 9.30 से 11.30 बजे की पहली पाली में हुई सामान्य अध्ययन की परीक्षा में पिछले साल के मुकाबले इस बार सवाल आसान थे। विशेषज्ञों के अनुसार करेंट अफेयर्स के सवाल पर्यावरण, राजव्यवस्था, अर्थव्यवस्था समेत तकरीबन सभी सेक्शन से पूछे गए यूपी से जुड़े सवाल भी समसामयिक थे और ज्यादातर सवाल योजनाओं से जुड़े थे। पेपर का पैटर्न यही संकेत दे रहा पेपर अगर किसी अभ्यर्थी ने है कि या इससे 190 या अधिक सवाल हल किए हैं तो उसके सफल होने की संभावना अधिक है और 95 या अधिक प्रश्नों का सही जवाब दिया है तो सफलता तय है। हालांकि दोपहर 2.30 से 4.30 बजे की दूसरी पाली में हुआ सीसैट का क्वालीफाइंग पेपर अभ्यर्थियों को कुछ कठिन लगा। अंग्रेजी के सवाल काफी कठिन थे और अंतर वैयक्तिक सवाल मनोविज्ञान से जोड़कर पूछे गए थे, जो अभ्यर्थियों को चौंकाने वाले थे।

पीसीएस में करेंट अफेयर्स के सवालों का रहा दबदबा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link