Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, October 24, 2021

पदोन्नति नहीं हुई तो 23 नवंबर से बीएसए कार्यालय पर होगी तालाबंदी

 उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा पदोन्नति व अन्य मांगों को पूरा कराए जाने को लेकर बीएसए कार्यालय पर की जा रही भूख हड़ताल शनिवार को समाप्त हो गई। बीएसए ने मिठाई खिलाकर हड़ताल को समाप्त कराया। संघ के जिम्मेदारों ने कहा कि पदोन्नति की मांग को यदि विभाग द्वारा 22 नवंबर तक पूरा नहीं किया गया तो संघ द्वारा शिक्षकों के साथ 23 नवंबर को बीएसए कार्यालय में तालाबंदी करते हुए प्रदर्शन किया जाएगा।



संघ के राष्ट्रीय सचिव संजय मिश्रा ने कहा कि लंबे समय से शिक्षकों को पदोन्नति का इंतजार है, लेकिन इस दिशा में अभी तक कोई पहल प्रारंभ नहीं हुई है। शिक्षकों के हितों को ध्यान में रखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अविलंब समस्याओं को दूर करा दें अन्यथा संघ अनवरत आंदोलन को जारी रखने का कार्य करेगा। जिलाध्यक्ष बलराम निगम ने कहा कि शिक्षकोंसे जुड़ी जो भी समस्या है विभागीय जिम्मेदार उसका त्वरित रूप से निदान करना सुनिश्चित करें। कलेक्ट्रेट से आए श्रीनाथ धर दुबे, आमिर खां समेत अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। जिला महामंत्री अंबरीश शुक्ला, कोषाध्यक्ष दिलीप विश्वकर्मा, शशिकेश तिवारी, नीरज राय, वीरेंद्र यादव ने कहा कि शिक्षकों के हितों को लेकर जिम्मेदारों द्वारा गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। दूसरे दिन बीएसए ओमप्रकाश यादव ने शिक्षकों को मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने तथा शासन के निर्देश के क्रम में आवश्यक कार्रवाई किए जाने को लेकर आश्वस्त किया। इस दौरान सुमित पटेल, मुकेश सिंह, विमलेश राय, राकेश तिवारी, संजय चौधरी, मदन गोपाल गुप्त, उदय नरायन दूबे, सच्चिदानंद मिश्रा, कमजेश गौंड़, अश्विनी मौर्या, जितेंद्र, कृष्णमोहन पटेल, नीलेश तिवारी, संतोष अग्निहोत्री, विमलेश त्रिपाठी, अखिलेश पटेल, रामेश्वर मौर्या, हेसामुद्दीन सिद्दीकी, राजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

पदोन्नति नहीं हुई तो 23 नवंबर से बीएसए कार्यालय पर होगी तालाबंदी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link