नौतनवां / फरेंदा बाल विकास / सेवा एवं पोषाहार विभाग द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को डिजीटल बनाने के लिए शनिवार को ब्लॉक परिसर में मोबाइल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि विधायक बजरंग बहादुर सिंह द्वारा धानी व फरेंदा के 65 कार्यकर्ताओं में स्मार्ट फोन का वितरण किया।
विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने कहा कि सरकार ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केंद्रों को डिजीटल बनाने की ओर कदम उठाया। जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश कुमार ने कहा कि फोन के माध्यम से सभी कार्यकर्ताओं को पोषण आहार की जानकारी एप पर अपलोड करनी होगी जिसको लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा। बीडीओ अमरनाथ पांडेय ने कहा कि सरकार योजना के सही क्रियान्वयन को लेकर स्मार्ट फोन का वितरण कर रही है। कार्यक्रम को डीसी त्रिपाठी, विवेका पांडेय, प्रधान संघ अध्यक्ष रामप्रताप यादव, गणेश निषाद, सुकांत शर्मा, धनंजय यादव, वीरेंद्र यादव, मनोज कुमार, महेंद्र कुमार, सीपी सिंह, प्रर्मिला यादव आदि मौजूद रहे। स्तनपुर स्थित ब्लॉक सभागार में शनिवार को शनिवार को 275 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रहलाद प्रसाद ने वितरित किया। इस मौके पर एडीओ कोआपरेटिव अरविंद कुमार वर्मा, प्रभारी सीडीपीओ किरन जायसवाल, सुपरवाइजर अर्चना शर्मा, कंचनलता आदि मौजूद रहे।
