हरदोई। जिला विद्यालय निरीक्षक ने 61 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से नाराजगी जताई। है। इन विद्यालयों ने अलग-अलग कारणों से रुके परीक्षा परिणामों को लेकर छात्रों के आवश्यक अभिलेख उपलब्ध नहीं कराए हैं। जनपद के 124 विद्यालयों के इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों का परीक्षाफल किसी ने किसी कमी से रोक दिया गया है।
इसको लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक बीके दुबे ने सभी संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए थे कि जिन विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम रुका है, उनके हाईस्कूल का विवरण सहित अन्य आवश्यक अभिलेख उपलब्ध करा दें। लेकिन 61 विद्यालयों ने यह ब्यौरा डीआईओएस कार्यालय को नहीं भेजा। डीआईओएस बीके दुबे ने संबंधित प्रधानाचार्यों को चेतावनी देते हुए जल्द से जल्द पूरा ब्यौरा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
