Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, October 30, 2021

बैंक परिसर में शिक्षकों ने किया हंगामा

पनवाड़ी (महोबा) | इंडियन बैंक पनवाड़ी शाखा के कर्मचारियों पर मनमानी का आरोप लगा शिक्षकों ने बैंक परिसर में हंगामा कर दिया। पुलिस ने शिक्षकों को समझा- बुझाकर शांत कराया। बाद में शिक्षकों ने शाखा प्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर समस्या का निस्तारण कराने की मांग की।



प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्रीमित्र त्रिपाठी के नेतृत्व में आधा सैकड़ा से अधिक शिक्षकों ने प्रदर्शन किया। शाखा प्रबंधक को सौंपे ज्ञापन में बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग से संचालित ब्लॉक पनवाड़ी के 240 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत अध्यापकों, अनुदेशकों व शिक्षामित्रों के वेतन संबंधी खाते इंडियन बैंक में हैं। इंट्री व स्टेटमेंट के लिए शिक्षकों को बैंक के कई चक्कर लगाने पड़ते हैं।


उन्होंने इसके लिए अलग से काउंटर की व्यवस्था करने, एमडीएम कंवर्जन कॉस्ट की धनराशि शीघ्र बच्चों के अभिभावकों के खाते में सूची के अनुसार हस्तांतरित करने की मांग की। ताकि शिक्षकों को बैंक संबंधी कार्यों के लिए दिक्कत का सामना न करना पड़े। इस मौके पर कोषाध्यक्ष रहीम खान, मंत्री विनोद वर्मा, राजेश शर्मा, अनिल समेत तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

बैंक परिसर में शिक्षकों ने किया हंगामा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link