एसडीएम बंदी की अध्यक्षता वाली कमेटी ने दर्ज किए बयान
फतेहपुर। डीएम के निर्देश पर चार सदस्यीय कमेटी ने शुक्रवार को तेलियानी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय हाजीपुर में अनुसूचित जाति के बच्चों से होने वाले भेदभाव के आरोपों की जांच की। कमेटी ने प्रधानाचार्य और शिकायतकर्ता शिक्षामित्र के साथ बच्चों से अलग-अलग बयान दर्ज किए।
प्राथमिक विद्यालय हाजीपुर की शिक्षामित्र पुष्पा देवी ने गुरुवार को स्कूल के बच्चों के साथ आकर डीएम से शिकायत की थी। आरोप लगाया था कि प्रधानाध्यापक शशि देवी अनुसूचित जाति के बच्चों के साथ अभद्रता करती हैं और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करती हैं। शिकायत की जांच के लिए डीएम ने डीडीओ अशोक निगम, एसडीएम बिंदकी अवधेश निगम, बीएसए संजय कुशवाहा, सीओ बिंदकी जोगेंद्र मलिक की चार सदस्यीय कमेटी बनाई थी।
बीएसए ने बताया कि शिक्षामित्र, प्रधानाध्यापक और बच्चों के अलग-अलग बयान दर्ज किए गए हैं। कमेटी जांच रिपोर्ट डीएम को प्रस्तुत करेगी।
