मंडलायुक्त ने बीएसए और डीआईओएस कार्यालय का किया निरीक्षण, कार्यदायी संस्था पर एफआईआर के निर्देश दिए
शामली। जिले के नोडल अधिकारी मंडलायुक्त सहारनपुर डॉ. लोकेश एम. ने बीएसए और डीआईओएस कार्यालय का निरीक्षण किया। बीएसए कार्यालय में निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने विद्युत वायरिंग व्यवस्थित मिलने जगह-जगह से टूटे प्लास्टर व दीवार में आई सीलन को लेकर नाराजगी व्यक्त की। मंडलायुक्त ने अव्यवस्था पर कार्यदायी संस्था को फटकार लगाते हुए कार्य बेहतर ढंग से कराने के निर्देश दिए। रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम और बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यक्रमों की भी जानकारी ली। उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। इस दौरान मंडल ने कार्यालय परिसर में बनी सड़क व ग्राउंड फ्लोर पर बने फर्श की फिनिशिंग सही न होने पर नाराजगी जाहिर की। संबंधित कार्यदायी संस्था के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने और कार्य को बेहतर ढंग से कराने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने बिल्डिंग में विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। कार्यालय के बाहर सरकारी भूमि के संबंध में व आसपास बन रहे अन्य भवनों के बारे में जानकारी ली।
मंडलायुक्त ने बीएसए कार्यालय से विकास भवन व कलक्ट्रेट तक जाने वाली सड़क का निर्माण कराने के निर्देश पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के समय एडिशनल कमिश्नर सहित डीम जसजीत कौर, सीडीओ शंभू नाथ तिवारी मौजूद रहे।
