जिले के 484 माध्यमिक स्कूलों में बनेगी आरोग्य वाटिका
बलिया जिले के माध्यमिक विद्यालयों में अब आरोग्य वाटिका बनाई जाएगी। इसके लिए डीआईओएस ने सभी 484 विद्यालय संचालकों को निर्देश जारी किए हैं। आरोग्य वाटिका में औषधीय पौधे रोपित किए जाएंगे। उनके गुणों के बाबत जानकारी देने के लिए छात्रों के साथ अभिभावकों को भी बैठक में बुलाया जाएगा।
आयुर्वेद चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए अब जिले के सहायता प्राप्त वित्तविहीन और राजकीय मिलाकर 484 माध्यमिक विद्यालयों में आरोग्य वाटिका बनाई जाएगी। इसके लिए प्रत्येक विद्यालय में जगह चयनित करने के निर्देश दिए गए हैं। वहां अच्छे से तैयारी करके औषधीय पौधे चंदन, मीठी नीम, हल्दी, गिलोय, अमरूद, आंवला, तुलसी, सहजन, करंज रोपे जाएंगे। इनकी देखभाल के लिए विद्यालय के किसी एक शिक्षक को नामित कर जिम्मेदारी दी जाएगी।
छात्र-छात्राओं को घर में भी औषधीय पौधे रोपित करने के लिए शिक्षक प्रेरित करेंगे। साथ ही उन्हें औषधीय पौधे के गुण और रोग प्रतिरोधक क्षमता के बाबत नियमित जानकारी दी जाएगी। विद्यालयों में अभिभावकों को बैठक के लिए बुलाया जाएगा। उन्हें भी आरोग्य वाटिका दिखाने के साथ ही पौधों के गुणों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही औषधीय पौधे रोपित करने के लिए शिक्षक जागरूक करेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि आयुर्वेदिक काढ़ा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया गया। डॉक्टरों ने भी इसे बढ़ावा दिया।
