शिक्षणेतर कर्मियों ने घेरा डीआईओएस कार्यालय
लखनऊ। मांगों को लेकर उप्र. माध्यमिक शिक्षणेतर संघ के बैनर तले अशासकीय सहायता प्राप्त शिक्षणेतर कर्मियों ने शुक्रवार को डीआईओएस कार्यालय का घेराव किया। संगठन के जिलाध्यक्ष विश्राम सिंह यादव और जिला मंत्री अनूप कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया।
जिला मंत्री ने बताया कि शिक्षक पद की योग्यता रखने वाले शिक्षणेतर कर्मचारियों को शिक्षक पद पर पदोन्नति देने समेत संघ की कई मांगें वर्षों से लंबित हैं। संगठन ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन
सौंपकर प्रदर्शन खत्म किया। प्रदर्शन करने वालों में मुकेश कुमार सैनी, शिवप्रकाश तिवारी, अफजल हुसैन, सतनाम सिंह, विश्वनाथ श्रीवास्तव, अनूप सिंह आदि शामिल थे।
