Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, October 29, 2021

एसोसिएट प्रोफेसरों को दीपावली का बड़ा उपहार, प्रोन्नत होकर बनेंगे प्रोफेसर

 लखनऊ : प्रदेश सरकार ने महाविद्यालयों के एसोसिएट प्रोफेसरों को दीपावली का बड़ा उपहार दिया है। पहली बार डिग्री कालेजों के एसोसिएट प्रोफेसर प्रोन्नत होकर प्रोफेसर बन सकेंगे। ये व्यवस्था करीब 500 राजकीय व अशासकीय सहायताप्राप्त महाविद्यालयों में लागू करने का निर्णय लिया गया है।



उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री से परामर्श करके प्रोन्नति के संबंध में निर्णय लिया है। नई व्यवस्था का लाभ ऐसे एसोसिएट प्रोफेसर को मिलेगा, जो शासनादेश जारी होने की तारीख या उसके बाद तय अर्हता पूरी करते हैं। इस अभूतपूर्व निर्णय से करीब 500 महाविद्यालयों के 4000 से अधिक एसोसिएट प्रोफेसर करियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत प्रोफेसर के पद पर पदोन्नत हो सकेंगे।


अब प्रोफेसर के पद पर पदोन्नति के अलावा महाविद्यालय शिक्षक अन्य उच्चतर संस्थाओं के अहम पदों पर नियुक्ति पा सकते हैं। शिक्षक प्रोफेसर के पद पर नियुक्त होने के बाद देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में नियुक्ति की अर्हता हासिल कर सकते हैं।

एसोसिएट प्रोफेसरों को दीपावली का बड़ा उपहार, प्रोन्नत होकर बनेंगे प्रोफेसर Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link