कन्नौज। बीएसए शुक्रवार सुबह प्राथमिक विद्यालय गंगपुरवा पहुंच गईं। उन्हें स्कूल बंद मिला। छात्र बाहर खेल रहे थे। उन्होंने शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। पांच और प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया। यहां आधा दर्जन शिक्षक अनुपस्थित मिले।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह शुक्रवार सुबह 8:45 बजे प्राथमिक विद्यालय गंगपुरवा पहुंचीं। स्कूल में ताला लटका था। बच्चे बाहर खेलते मिले। अध्यापक अभय कुमार, सुरेंद्र कुमार और शिक्षामित्र अरविंद यादव व मिथिलेश कुमारी नहीं मिलीं। उन्होंने एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। प्राथमिक विद्यालय कछियापुर में एक शिक्षक नहीं मिले। इसके बाद वह प्राथमिक विद्यालय रत्नापुर पहुंचीं। यहां चार में से दो शिक्षक अनुपस्थित मिले। एक शिक्षक ने प्रेरणा एप पर आकस्मिक अवकाश के लिए प्रार्थनापत्र डाला था सहायक अध्यापक अतुल कुमार बिना सूचना के अनुपस्थित मिले। वह उच्च प्राथमिक विद्यालय बंधवा भी पहुंचीं। यहां दो शिक्षक अनुपस्थित मिले।
