आठ हजार रसोइयों की दीपावली कैसे मनेगी, मार्च माह से नहीं मिला है अब तक का मानदेय
जौनपुर। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने आने वाले छात्र-छात्रों को खाना खिलाने वाली आठ हजार रसोइयों को मार्च में मानदेय नहीं मिला है। ऐसे में सामने दीपावली है, जिसे लेकर वे परेशान हैं। क्योंकि मानदेय नहीं मिलने से उनकी पारिवारिक स्थिति गड़बड़ हो रही है।
जनपद में 8 हजार 747 रसोइयां हैं, जो परिषदीय विद्यालयों पर खाना बनाने का काम करती हैं। इन रसोइयों को खाना बनाने और छात्र-छात्राओं को खिलाने के एवज में हर माह डेढ़ हजार रुपये दिए जाते हैं। जबकि साल में मई और जून माह में इनको मानदेय नहीं दिया जाता है, क्योंकि इस माह में स्कूल बंद रहते हैं। इसके बावजूद इन रसोइयों का मार्च से लेकर अब तक का मानदेय नहीं मिला है, जिसके चलते इनकी परेशानियां बढ़ गई हैं। रसोइया उधार में राशन लेकर किसो तरह अपने परिवार का गुजर बसर कर रही हैं। अब दीपावली के त्योहार को लेकर भी रसोइयों में किसी भी तरह का उत्साह नहीं नजर आ रहा है।
