देवरिया। बीआरसी सदर पर बुधवार को तीन दिवसीय प्रशिक्षण शारदा कार्यक्रम आउट ऑफ स्कूल बच्चों के लिए विशेष प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। इसका उद्घाटन जिला समन्वयक आलोक पांडेय ने किया। प्रशिक्षक अली आदम, संदीप सिंह, मनोज मिश्रा, आशुतोष नाथ तिवारी ने आउट ऑफ स्कूल बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने के विषय पर चर्चा की और इसकी शपथ भी दिलाई। उपेंद्र उपाध्याय ने कहा कि सभी अपने ब्लॉक में लक्ष्य के अनुरूप कार्य करें तो ऐसे बच्चों को स्कूल आने के प्रति प्रेरित किया जा सकता है। प्रशिक्षण में जनपद के प्रत्येक ब्लॉक से दो प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस दौरान विपिन दूबे, उग्रसेन सिंह, सूरज श्रीवास्तव, देवेंद्र, जयप्रकाश चौरसिया, प्रदीप ओझा, नसरुद्दीन आदि मौजूद रहे। संवाद
