प्रतापपुर । मिश्रौली गांव स्थित मुन्नीलाल बालिका लघु माध्यमिक विद्यालय परिसर में विधायक निधि से लगा हैंडपंप चोरों ने चुरा लिया है। प्रबंधक डॉ. जनार्दन सिंह ने बुधवार को पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर में उन्होंने कहा गया है कि विगत 23 तारीख को अध्यापक जब विद्यालय पहुंचे तो देखा कि हैंडपंप चोरी हो गया है। प्रबंधक का कहना है कि दो वर्ष पूर्व भी विद्यालय के आफिस में सेंध लगा कर विद्यालय के कागजात एवं अन्य सामान चोर चुरा ले गए थे। प्रबंधक ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में करवाई की मांग की है। संवाद
