फिरोजाबाद- जिले में संचालित परिषदीय विद्यालयों को निजी खर्चों अथवा शिक्षण से जुड़े कार्यों के लिए अब पैसों की कमी नहीं खलेगी। शासन ने जिले में संचालित सभी 1860 परिषदीय विद्यालयों के लिए पांच करोड़ से ज्यादा कंपोजिट ग्रांट शनिवार को जारी कर दी।
शासन ने जिले के बेसिक शिक्षा विभाग को 2021-22 के लिए कंपोजिट ग्रांट के लिए पांच करोड़ 83 लाख रुपये जारी किए हैं। शनिवार को यह धनराशि विभाग को प्राप्त हो गई। इस धनराशि को कंपोजिट ग्रांट के रूप में सभी 1860 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों को दिवाली से पूर्व छात्र संख्या के आधार पर हस्तांतरित किया जाएगा। खास बात यह है कि नये नियम के मुताबिक शिक्षण कार्यक्रमों और कार्यों से जुड़े खर्च पूरा करने के लिए जारी होने वाली कंपोजिट ग्रांट निर्धारण के लिए छात्र संख्या को आधार माना जाएगा।
बीएसए अंजलि अग्रवाल ने बताया कि जिले को कंपोजिट ग्रांट के रूप में 5.83 करोड़ रुपये की ग्रांट मिली है। जल्द ही विद्यालयवार हस्तानांतरित की जाएगी। संवाद
