हजियापुर | जट्टारी के मजरा दीपनगर स्थित माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 4 की छात्रा ज्योति को पिछले दिनों बेरहमी से पीटे जाने का अध्यापिका ब्रजेश देवी पर आरोप लगा है। छात्रा के पिता का आरोप है कि उन्होंने खंड शिक्षाधिकारी से शिकायत की तो उन्होंने उल्टा धमकाया।
छात्रा ज्योति के पिता वीरेंद्र सिंह अनुसार सोमवार की शाम वह के घर लौटे तो बेटी ने बताया कि अध्यापिका ब्रजेश देवी ने बहुत मारापीटा है। पहले भी कई बार पिटाई कर चुकी हैं। इस पर उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी से फोन पर शिकायत की तो उन्होंने उल्टा उन्हें ही धमकाया। वीरेंद्र सिंह ने जट्टारी चौकी में शिकायती पत्र दिया है।
वहीं खंड शिक्षाधिकारी माजुद्दीन अंसारी के मुताबिक धमकाने व फटकार लगाने का आरोप झूठा वहीं विद्यालय की इंचार्ज अध्यापिका सोनाली शर्मा का कहना है कि पिटाई से ज्योति की हालत है बिगड़ी हुई थी। वह क्लास रूम पहुंची तो ब्रजेश देवी जा चुकी थीं। खंड शिक्षाधिकारी को अवगत करा दिया गया है।
