Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, October 24, 2021

शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

 लोटन । लोटन बीआरसी में अध्यापकों व बच्चों को चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को शुरू हुआ। इसमें इसमें शिक्षकों को और बच्चों को स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई।


मास्टर ट्रेनर डॉ. दीपक कुमार जायसवाल ने कहा कि स्कूल के बच्चों का स्वास्थ्य उनके शारीरिक विकास व मानसिक विकास को लेकर विद्यालय के शिक्षक जागरूक रहे। क्योंकि स्वस्थ्य बच्चा ही अच्छी तरह से शिक्षा ग्रहण कर सकता है। डॉ. विकास कुमार मिश्रा ने कहा कि उम्र बच्चों में होने के साथ बच्चों में होने वाले शारीरिक व मानसिक परिवर्तन को लेकर



उपस्थित शिक्षकों को जागरूक किया। डाक्टरों ने प्रशिक्षण से जुड़े कई बिन्दुओं पर उपस्थित शिक्षकों को जानकारी दी। बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति माता पिता को भी बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहना चाहिए। उनके हाव भाव को समझ कर उनकी समस्याओं को दूर करना चाहिए। नीमिया व कुपोषित बच्चों को चिन्हित किए जाने को लेकर विद्यालय के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान सर्वजीत विश्वकर्मा, विकास अग्रहरि, अब्दुल मुस्तफा, वर्तिका, गोविंद राम, दशरथ, कमला देवी आदि मौजूद रहीं।

शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link