अलीगढ़। उच्च प्राथमिक विद्यालय मडराक, लोधा के 12 विद्यार्थियों के अभिभावकों के खातों में मिड डे मील के परिवर्तन लागत (कन्वर्जन कास्ट) की धनराशि नहीं भेजी गई। यह बात सहायक निदेशक शिक्षा बेसिक डॉ. पूरन सिंह के निरीक्षण में उजागर हुआ
डॉ. पूरन सिंह ने बताया कि शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान विद्यालय में 258 के सापेक्ष 93 बच्चे उपस्थित थे, जो कोविड-19 की गाइड लाइन के तहत बैठे थे ई निशुल्क पाठ्य पुस्तकें बैग, ड्रेस, म स्वेटर, जूता-मोजा का वितरण किया क जा चुका है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि प्रेरणा तालिका के सेट प्राप्त नहीं हुए हैं। प्रधानाध्यापिका मालती गौतम ने ऑनलाइन निरीक्षण के दौरान मिशन प्रेरणा के संबंध में पूछे गए सवालों के संतोषजनक जवाब दिए मिड डे मील मेन्यू के अनुसार वितरित किया जा रहा है। विद्यालय में चार रसोइये कार्यरत हैं, उनका मानदेय फरवरी 2021 तक प्राप्त हुआ है। प्रधानाध्यापिका ने बताया कि विद्यालय में 12 बच्चों की परिवर्तन लागत नहीं गई है, क्योंकि उनका डाटा नहीं है, जिसका डाटा पूर्ण कर अभिभावकों के खातों में भेजने की कार्यवाही की जा रही है। नामांकित छात्रों में से पांच बच्चों का खाद्यान्न वितरित नहीं हो पाया है, क्योंकि पांच बच्चे बाहर गए हुए थे, विद्यालय आने पर वितरित कर दिया जाएगा। इसी कड़ी में शनिवार को सहायक निदेशक शिक्षा बेसिक डॉ. पूरन सिंह कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मडराक, लोधा का निरीक्षण किया। पूर्णकालिक शिक्षिका गुंजन अक्तूबर 2020 से बिना सूचना के अनुपस्थित हैं। प्रधान रसोइया अनारा देवी, चौकीदार रवि भी गैरहाजिर मिले। विद्यालय में 100 छात्रायें नामांकित हैं, जिनमें 33 छात्राएं उपस्थित पाई गईं। ब्यूरो

