बलिया। बीएसए कार्यालय परिषर में शनिवार को तीसरे दिन भी उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ का 1 धरना जारी रहा। शिक्षक नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर 24 घंटे के अंदर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो सभी प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूलों का 25 अक्टूबर से ताला नहीं खुलेगा।
संघ के जिला संयोजक जितेन्द्र सिंह ने कहा कि स्कूलों के जांच के नाम पर शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। इस दौरान अविनाश चन्द्र पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, तेज प्रताप सिंह, अजय मिश्र, नमोनारायण सिंह, संतोष पाण्डेय रहे।
